छह मोबाइल फोन के साथ चोर गिरफ्तार
आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर पकड़ा गया अरोपित
आरा.
आरा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत मंगलवार को आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर देखा गया. वह व्यक्ति अपने साथ एक पिट्ठू बैग लिए हुए था. जब उस व्यक्ति को रोककर उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो उसके बैग से छह मोबाइल फोन चालू व लॉक अवस्था में बरामद हुए. जब उससे लॉक खोलने को कहा गया तो वह नहीं खोल पाया और पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया की ये सभी मोबाइल विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से चुराया है. उसने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार, पता भलेपुर, थाना राघोपुर जिला वैशाली बताया. उसने यह भी बताया कि व पूर्व में भी राघोपुर थाना में बाइक चोरी के मामले में वह जेल गया हुआ है. सभी मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया और उसे जीआरपी आरा को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
