पिस्टल चेक करने में चली गोली से छात्र हुआ था घायल, हिरासत में दो दोस्त
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित एक होटल के पीछे हुई थी घटना दोनों दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने किया खुलासा, घायल सहित तीन दोस्तों पर केस हथियार की बरामदगी को पुलिस हिरासत में लिये गये दोस्तों की निशानदेही पर छापेमारी
आरा
. शहर से सटे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में स्नातक के छात्र अविनाश कुमार को गोली मारे जाने की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा दी गयी है. दो दोस्तों द्वारा हथियार की जांच करने के दौरान गोली चलने से छात्र घायल हो गया था. जख्मी छात्र के दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से यह खुलासा किया गया है. पुलिस ने इस मामले में छात्र अविनाश कुमार के दोस्त सनी कुमार और राजा कुमार को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी को लेकर छापेमारी भी कर रही है. इस मामले में मुफस्सिल थाने के दारोगा रवींद्र कुमार के बयान पर घायल छात्र अविनाश कुमार, सन्नी कुमार और राजा कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार हिरासत में लिये गये जख्मी छात्र के दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि अविनाश कुमार और सन्नी कुमार मंगलवार की शाम जमीरा गांव में स्थित एक होटल के पीछे बने स्टोर रूम में बैठे थे. उसी दौरान राजा कुमार पहुंचा और हथियार चेक करने लगा. मैगजीन निकालने के क्रम में गोली चल गयी, जो अविनाश कुमार को लग गयी. उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष के अनुसार फंसने के डर से दोस्तों द्वारा झूठी कहानी रची गयी. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल लाया गया. बता दें कि मंगलवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गोली लगने से उसी गांव के रंजीत राय का 19 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार जख्मी हो गया था. वह स्नातक खंड दो का छात्र है.उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
