पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चौरी पुलिस ने दुलमचक से पुलिस पर हमला करने के मामले में दो को पकड़ा
सहार.
चौरी पुलिस ने दुलमचक से पुलिस पर हमला करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दिन पुलिस पर हमला किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे.इसमें 27 नामजद सहित 50–60 अज्ञात लोगों के खिलाफ चौरी थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी सिलसिले में बुधवार की रात्रि पुलिस ने दुलमचक गांव के बधार में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव के संजय सिंह के पुत्र पिंटू सिंह एवं बसावन सिंह के पुत्र अजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि बाकी बचे 22 आरोपितों के खिलाफ इश्तिहार के तामिला किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
