रास्ते के विवाद में बाप-बेटे को पीटा

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 27, 2025 5:44 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव में बेटे की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र ठाकुर एवं उनका 20 वर्षीय पुत्र हरेंद्र ठाकुर शामिल है. इधर, जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि पड़ोसी से रास्ते से आने-जाने को लेकर कुछ दिनों विवाद चल रहा है. गुरुवार की सुबह इसी बात को लेकर पड़ोसी से पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त पड़ोसियों द्वारा बाप-बेटे की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. वहीं, सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है