जंगली सूअर मारने के दौरान युवक को लगी गोली, जख्मी

युवक का शहर के करमन टोला स्थित निजी अस्पताल में कराया गया इलाजघटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिसनारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में मंगलवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 25, 2025 8:29 PM

आरा

. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में मंगलवार की शाम जंगली सूअर मारने के दौरान एक युवक को गोली लग गयी. जख्मी युवक को गोली बाएं साइड पेट में लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आरा शहर के करमन टोला स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी सतीश सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रितेश यादव है. जबकि इलाज करने वाले ऑर्थो सर्जन डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड पेट में लगी थी, जो दाहिने साइड फांसी हुई थी. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. मरीज स्टेबल है, पर उसे रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम धोबड़ी गांव में जंगली सूअर घुस गया था, जिसे मरने के लिए गांव के सभी लोग इकट्ठे हुए थे. उसी दौरान उनके द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान रितेश यादव को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, रितेश यादव ने बताया कि वह मंगलवार की शाम अगिआंव से वापस गांव लौट रहा था. लौटने के क्रम में जैसे ही वह खेड़ी एवं धोबड़ी गांव के बीच पहुंचा. तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे गोली मार दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी रितेश यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में भी थाना क्षेत्र के खेड़ी बाजार पर उसे गोली मारी गयी थी. नारायणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि धोबड़ी गांव में जंगली सूअर प्रवेश कर गया था, जिसे मरने को लेकर सभी गांव के लोग इकट्ठे हुए थे. उसी दौरान उनके द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें उसे गोली लग गयी. हालांकि फायरिंग किसने की. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है