हथियारबंद बदमाशों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटीउदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ कॉम्प्लेक्स के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 11, 2025 7:01 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव स्थित सखुआ कॉम्प्लेक्स के समीप शुक्रवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी. जख्मी कारोबारी को बाएं पैर के अंगूठा में गोली लगी है. पुलिस के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी स्व.मुनेश्वर सिंह के 66 वर्षीय पुत्र राम नारायण सिंह हैं, जो पेशे से जमीन कारोबारी हैं. सुखआ कॉम्प्लेक्स के मालिक हैं. इधर, जख्मी ने बताया कि वह बाइक से अपने गांव से पियनिया बाजार पान खाने के लिए आये थे. जब वह वापस अपने गांव स्थित सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और उन पर फायरिंग कर दी. तभी वह बाइक से गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों द्वारा उनकी बाइक की चाभी छीन ली गयी. जब उन्होंने पूछा कि कौन हो भाई, क्यों मार रहे हो, क्या बात है. इसी बात पर उनके द्वारा दोबारा फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान उनके बाएं पैर के अंगूठे में गोली लग गयी. जब आसपास के लोग उनकी तरफ आने लगे, तभी दोनों बदमाश भाग निकले. उन्होंने बताया कि बदमाशों में एक ने अपने सिर पर हेलमेट पहन रखा था. जबकि दूसरे का मुंह खुला हुआ था. वह सांवले रंग का था. दूसरी तरफ जख्मी ने गांव में अपने किसी भी व्यक्ति से एवं जमीन संबंधित मामले में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से इंकार किया. उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व उनसे एक व्यक्ति द्वारा हर महीने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. नहीं देने पर उन्हें कहा गया था कि मैं तुम्हें यहां रहने नहीं दूंगा. इसी बात को लेकर उन्होंने उक्त व्यक्ति पर खुद को गोली मरवाने की आशंका जतायी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है