सांप के डसने से अधेड़ की मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

By DEVENDRA DUBEY | August 4, 2025 8:09 PM

आरा.

बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में सोमवार की शाम विषैले सांप के डसने से दुकानदार की मौत हो गयी. इलाज के दौरान उसने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. उधर, परिजन द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया. इसको लेकर इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.बाद में मौजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी फुटानी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह है. वह दुकानदार थे. बिहिया बाजार में स्टेशनरी की दुकान चलाते थे. इधर, मृतक के परिजन मारकंडेय गोंड ने बताया कि सोमवार की शाम वह घर से बाहर स्थित बांसवारी के पास लघुशंका करने गये थे. उसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर से बताया भी गया था कि उन्हें सांप ने काटा है, लेकिन उन्होंने सही से इलाज नहीं किया और उन्हें एक दर्द की सूई लिख दी.

सूई देने के बाद करीब दो घंटे बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उनकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के ड्राइवर मारकंडेय गोड़ ने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद दो चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उनकी मौत होने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि दोनों डॉक्टरों को खिलाफ टाउन थाने को लिखित आवेदन भी दिया गया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो बहन व एक भाई ने बड़े थे. वह अपने मां-बाप की इकलौते चिराग थे. उनके परिवार में मां सुशीला देवी, पत्नी प्रियंका देवी व एक पुत्र रियांश एवं एक पुत्री प्रियांशी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां सुशीला देवी,पत्नी प्रियंका देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है