कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
सुरक्षा में तैनात रहे पुलिस के जवान, सुबह से शाम तक होता रहा स्नान
आरा/बड़हरा.
प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. प्रसिद्ध गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. मंगलवार की देर शाम से लोगों का आना शुरू हो गया था.बुधवार की अहले सुबह से कोईलवर-बक्सर बांध सड़क मार्ग पर सिन्हा से महुली घाट तक आरा-एकौना सड़क मार्ग के केशोपुर पुल के समीप काफी देर-देर तक जाम लगा रहा. लोग दूर-दूर से जीप, बस, ट्रेक्टर, टेंपू, कार मोटरसाइकिल से लोग गंगा स्नान के आ रहे थे. जो पूरे दिन श्रद्धालुओं का गंगा घाटों पर आना जारी रहा. महुली, बलुआं, पिपरपांती, सिन्हा, केशोपुर गंगा घाट के आस पास के लोगों के अनुसार हजारों से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था के डुबकी लगा कर मां गंगा की आरती की. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों की भीड़ से जाम लगा रहा. हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से सड़कों पर लगे जाम को छुड़ाया गया. सड़क मार्ग से पहुंचे श्रद्धालु गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए पैदल चल कर पहुंच रहे थे. सुबह सात बजे तक ही पूरा गंगा घाट श्रद्धालुओं से पट गया. गंगा घाट पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. एसडीआएफ की टीम को लगाया गया था. इसके अलावे पुलिस बल भी तैनात किये गये थे, ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना न हो. सुबह से लेकर देर शाम तक कड़ी चौकसी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बरती गयी. देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक कार्य संपन्न कराया. नेकनामटोला गंगा घाट पर स्नान करने के बाद जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर में आनेवाले लोगों ने पूजा-अर्चना की. वहीं दूसरी ओर गंगा घाट में बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक कार्य भी संपन्न किया. सैकड़ों की संख्या में जहां बच्चों का मुंडन कराया गया. बड़हरा थाना प्रभारी रवीकांत, कृष्णागढ़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार मंडल, सिन्हा थाना प्रभारी, गंगापार महुली गंगा घाट पर खवासपुर थाना प्रभारी, जिला पुलिस बल के जवानों के साथ पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
