उपचुनाव के लिए दूसरे दिन किसी नहीं किया नामांकन

तरारी प्रखंड की तीन पंचायतों में जेठवार, बसौरी और सिकरहटा में होगा चुनाव

By DEVENDRA DUBEY | June 16, 2025 7:00 PM

तरारी.

प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में होनेवाले उपचुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दूसरे दिन भी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. बसौरी पंचायत के वार्ड संख्या 13, सिकरहटा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है. जेठवार पंचायत के वार्ड संख्या एक में ग्राम कचहरी के पंच का चुनाव होगा. नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक चलेगी. नामांकन प्रखंड कार्यालय तरारी में होगा. मतदान नौ जुलाई को होगा. जेठवार और सिकरहटा पंचायतों में पूर्व सदस्यों के देहांत और बसौरी पंचायत में वार्ड सदस्य के इस्तीफे के कारण ये पद खाली हुए थे. अब इन पदों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है