बिजली चोरी में चार उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

तरारी प्रखंड क्षेत्र के कपुरडिहरा और बड़कागांव में की गयी कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | November 26, 2025 7:25 PM

तरारी.

बिजली चोरी में जेइ ने कपुरडिहरा और बड़कागांव के उपभोक्ताओं के खिलाफ तरारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस से की गयी लिखित शिकायत में विद्युत उपप्रशाखा तरारी के कनीय अभियंता विमलेश कुमार भारती ने कहा है चोरी छिपे बिजली उपयोग किये जाने की ऑनलाइन शिकायत मिलने पर कपूरडिहरा और बड़कागांव में कर्मियों की टीम धावा बोल औचक निरीक्षण किया. जांच पड़ताल के दौरान कपुरडिहरा निवासी रामनाथ साह, सिगासन महतो, बिरेंद्र महतो तथा बडकागांव के रामाशंकर सिंह को अवैध ढंग बिजली उपयोग करते पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है