डीइओ ने स्कूल से गायब 16 शिक्षकों की अनुपस्थिति के दिन का वेतन स्थगित किया
सभी गायब शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
बिहिया.
सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के बावजूद शिक्षकों की मनमानी के कारण शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होता नजर नहीं आता दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला बिहिया प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में उजागर हुआ है.जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिहिया ने गत् आठ नवंबर को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान शिक्षक दीपक कुमार, ब्यूटी कुमारी, सचिन मौर्य व दिलीप कुमार यादव गत् तीन नवंबर को उपस्थिति बनाकर तथा 8 नवंबर को बिना सूचना के गायब थे. शिक्षिका कंचन बाला 4 और 7 नवंबर को उपस्थिति बनाकर और 8 नवंबर को बिना सूचना के गायब थीं. वहीं, शिक्षक रंजन प्रसाद, देवेंद्र कुमार ओझा, संजय कुमार राय, रूद्रमणि ओझा, कोमल कुमारी, सुनीता कुमारी गुप्ता, रवि शंकर सिंह, प्रेमलता, मुकेश कुमार राय व रागिनी कुमारी बिना सूचना के स्कूल से गायब थे. मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिपोर्ट पर भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर संबंधित 16 शिक्षकों के अनुपस्थिति के दिन का वेतन स्थगित करते हुए पत्र भेजकर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्पष्टीकरण पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इसके पूर्व भी बीईओ द्वारा निरीक्षण के दौरान यही स्थिति पायी गयी थी जो कि कर्तव्य में लापरवाही को दर्शाता है. मामले को लेकर स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
