पीएनबी अनुसूचित जाति व जनजाति एम्पलाइ वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन संपन्न

अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन मैना सुंदर धर्मशाला के प्रांगण में संपन्न हुआ.

By AMLESH PRASAD | September 13, 2025 10:52 PM

आरा. अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन मैना सुंदर धर्मशाला के प्रांगण में संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार एवं मंच संचालन संगठन सचिव राहुल कुमार पासवान सर्वप्रथम डॉ बाबा साहब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुलिकचंद एवं डॉ सुरेश चंद्र, राष्ट्रीय डी जी एस विशेष अतिथि पटना अंचल के सचिव पुष्प देवराम एवं पटना अंचल के अध्यक्ष संतोष रजक एवं डी जी अनिल राम को अंग वस्त्र एवं बुके से सम्मानित किया गया. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुलिकचंद ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया एवं अपनी अपनी बिहार अंचल को एकजुट कर चट्टानी एकता का परिचय देने को कहा. इस अवसर पर अंचल डी जी एस अनिल राम ने बिहार के सभी मंडलों में सघन दौरा करने को कहा. बैठक में उपस्थित सबमंडल के सचिव सिकंदरा राम पटना मंडल के अध्यक्ष नीरज कुमार कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. उपस्थित लोगों में सुनील कुमार चौधरी रामनाथ राम इंद्रजीत कुमार प्रदीप कुमार, निवेश रंजन, रंजन कुमार पवन कुमार सुधन राम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है