संदेश बाजार में अतिक्रमित जमीन से प्रशासन ने हटाया कब्जा
भारी संख्या में तैनात किये गये थे पुलिस के जवान
संदेश
. जिला प्रशासन के आदेश पर बुधवार को संदेश बाजार में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गयी. बीडीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार तथा आरओ नवनीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासनिक टीम बाजार पहुंची . भारी सुरक्षा बल की उपस्थिति में सड़क की दोनों किनारों पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया. टीम ने सरकारी भूमि पर बनाये गये अस्थायी और पक्के ढांचों को चिह्नित कर एक-एक कर उसे हटवाया. कार्रवाई के दौरान कई व्यवसायियों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया,जबकि कुछ को प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर हटवाया . मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यातायात सुचारू रखने और बाजार की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यह कार्रवाई किया गया . नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन को कदम उठाना पड़ा . अभियान के दौरान बाजार में हलचल बनी रही, लेकिन किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई . प्रशासन ने व्यवसायियों से अपील की है कि दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
