दो माह पूर्व अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद

हसनबाजार थाने की पुलिस ने युवती को किया बरामद

By DEVENDRA DUBEY | July 15, 2025 8:06 PM

पीरो.

हसनबाजार थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब दो माह पूर्व कथित तौर पर अपहृत एक युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार गत तीन मई को उक्त युवती लापता हो गयी थी. इस मामले में युवती के परिजनों ने युवती का बहला फुसलाकर अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी हसनबाजार थाने में दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी. इधर मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर हसनबाजार के समीप छापेमारी कर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार बरामद युवती का मेडिकल जांच और न्यायालय में बयान दर्ज कराने हेतु करवाई की जा रही है. वहीं आरोपित युवक की गिरफ्तारी का प्रयास भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है