फुटपाथी दुकानदार मुख्य सड़क को छोड़कर अपनी दुकानें लगाएं : एसडीओ
एसडीओ ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ की बैठकऑटो स्टैंड, फुटपाथी दुकानें और शहर को सुव्यवस्थित करने का लिया गया निर्णय
पीरो
. शहर में हर दिन लग रहे सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों के साथ एक बैठक की. एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय की देखरेख में पीरो थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में फुटपाथी व अन्य दुकानदार शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में एसडीओ द्वारा ऑटो स्टैंड के लिए अलग-अलग मार्ग पर चयनित स्थलों पर ही ऑटो लगाये जायेंगे. आदेश का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा फुटपाथी दुकानदारों को मुख्य सड़क को छोड़कर अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही नगर परिषद द्वारा आवंटित दुकानों के दुकानदारों को दुकान के आगे कब्जा की गयी जगह के खाली करने की बात भी कही गयी. एसडीओ के अनुसार नगर परिषद के दुकानदार अपनी दुकान की सीमा में ही रहेंगे. उनके आगे अगर जगह होगी तो फुटपाथी दुकानदारों के दुकान लगाने की व्यवस्था की जायेगी. एसडीओ के अनुसार ओझवलिया मोड़ और इब्राहीमपुर मोड़ के समीप स्थल का चयन किया जायेगा, जहां ठेला व अन्य दुकानों को लगाने की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा लोहिया चौक के समीप स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर भी छोटा ऑटो स्टैंड बनाये जाने पर चर्चा हुई. एसडीओ ने शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित करने के लिए स्थानीय लोगों और दुकानदारों से सहयोग करने की बात कहते हुए बताया कि नगर परिषद की ओर से भी शहर को साफ सुथरा और लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जायेगी. हालांकि दशहरा के दौरान भी सड़क जाम की समस्या को देखते हुए पीरो एसडीओ द्वारा ऑटो और टोटो के लिए आरा रोड, बिहिया रोड और सासाराम रोड में स्थल चयनित करते हुए वहा ऑटो स्टैंड बनाने तथा मुख शहर में कही भी ऑटो लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन उक्त आदेश के बावजूद शहर में सड़कों पर अवैध स्टैंड का सिलसिला नही रुका और स्थानीय लोग जाम की समस्या अभी तक झेलते आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
