सड़क से 10 फुट पीछे हटने को दुकानदारों को दिया गया आदेश

अक्तिक्रमण को लेकर दुकानदारों के साथ एमएलसी व सीओ ने की बैठक

By DEVENDRA DUBEY | June 30, 2025 6:30 PM

गड़हनी.

स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी में अतिक्रमण को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में दुकानदारों के साथ बैठक की गयी. बैठक में एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, सीओ दीपा कुमारी, ईओ मेघा कुमारी व बीडीओ अर्चना कुमारी व व्यवसायी संघ अध्यक्ष श्रीनिवास यादव उपस्थित थे. दुकानदारों की समस्या सुनने के बाद एमएलसी ने सीओ व इओ से कहा कि आपसी तालमेल बनाते हुए सड़क से सभी दुकानदारों को 10 फुट पीछे हट जाना चाहिए, जिससे सड़क पर जाम व अतिक्रमण की समस्या समाप्त हो जाये. वहीं, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सभी दुकानदार 20 वर्षों से सड़क किनारे ही अपनी दुकान लगाकर घर-परिवार का पेट भरते हैं. आज हटा दिया जायेगा, तो कहां जायेंगे. एमएलसी ने कहा कि इसके लिए नगर पंचायत जगह देखकर कही व्यवस्था करेगा. कोर्ट व कानून के आगे हमलोग क्या कर सकते हैं. यदि अतिक्रमण हटाने को लेकर ऊपर से आदेश आयेगा, तो कोई कुछ नहीं कर सकता है. सब्जी बाजार के पास सड़क के किनारे सब्जी बाजार लगाने का मामला भी उठा, उस सवाल पर एमएलसी ने इओ व सीओ से कहा कि सड़क से सभी को जबरन हटवा देना होगा. सभी लोग अंदर सब्जी बाजार में अपनी दुकान लगायेंगे. बता दें कि लोक शिकायत निवारण से गड़हनी में अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश निर्गत हुआ था, जिसको लेकर सभी दुकानदारों को सीओ के द्वारा नोटिस भेज कर 30 जून को अंचल कार्यालय आकर जवाब देने को कहा गया था. कुछ दुकानदारों का सवाल किया कि कहीं कहीं 10 फुट जगह पीछे हटने का नहीं है, तो क्या होगा. कहा गया कि इसमें ही मिलजुल कर कर लेना होगा. पूर्व में भी तीन साल पहले गड़हनी से अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश आया था. अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों ने बहुत बवाल किया था, उसके बाद पूर्व विधायक मनोज मंजिल व पूर्व सीओ उदय कांत चौधरी ने मिलजुल कर दुकानदारों के साथ समझौता हुआ कि सभी लोग पीछे हट जाएं. सभी लोग 10 फीट पीछे हट गए थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद सभी दुकानदार धीरे धीरे सड़क के किनारे आ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है