अंगीभूत कॉलेजों में विकास समिति के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षक मनोनीत
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ने किया मनोनीत
आरा.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत आनेवाले अंगीभूत महाविद्यालयों में विकास समिति के लिए कई शिक्षकों को विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है, ताकि महाविद्यालयों में विकास कार्य सही ढंग से हो सके.इनका मनोनयन सत्र 2025- 26 के लिए एक वर्ष के लिए मान्य रहेगा. इसके तहत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान स्नात्तकोत्तर विभाग के प्रो डॉ हिमांशु शेखर को एचडी जैन कॉलेज, आरा के लिए, विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर जीव विज्ञान विभाग के प्रो डॉ फरीदा बानो को महाराजा कॉलेज, आरा के लिए, विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर इतिहास विभाग के प्रो डॉ दीपक प्रकाश वर्धन को जगजीवन कॉलेज,आरा के लिए, विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर जीव विज्ञान विभाग के प्रो डॉ दीनानाथ पंडित को एसबी कॉलेज, आरा के लिए, एचडी जैन कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ पुष्पा द्विवेदी को एमएम महिला कॉलेज, आरा के लिए, विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर भूगोल विभाग के प्रो डॉ ललित सागर को एमवी कॉलेज, बक्सर के लिए, विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर प्रकृति एवं जैन शास्त्र विभाग के प्रो डॉ दूधनाथ चौधरी को डीके कॉलेज डुमरांव, बक्सर के लिए, शेरशाह कॉलेज, सासाराम के समाजशास्त्र विभाग के डॉ सुभाष चंद्र सिंह को एसपी जैन कॉलेज, सासाराम के लिए, विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग के प्रो डॉ आनंद किशोर को रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम ,रोहतास के लिए,जेएलएन कॉलेज ,डेहरी ऑन सोन ,रोहतास के मनोविज्ञान विभाग के कमल नयन सिंह को श्री शंकर कॉलेज ,सासाराम ,रोहतास के लिए एवं एसपी जैन कॉलेज ,सासाराम के दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ स्वदेश कुमार को शेरशाह कॉलेज ,सासाराम रोहतास के लिए विकास समिति के लिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
