Ara News : 43 चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनुकंपा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 27, 2025 10:17 PM

आरा. डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनुकंपा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुल 43 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये, जिनमें 40 विद्यालय लिपिक एवं तीन विद्यालय परिचारी शामिल हैं. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत डीएम, डीडीसी एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. डीएम ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा यह पहल रोजगार उपलब्ध कराने और परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में सहायक है. उन्होंने कहा कि यह समाज के वंचित वर्गों में आत्मनिर्भरता और विश्वास की भावना को मजबूत करेगी. डीएम ने सभी अभ्यर्थियों को निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर डीडीसी गुंजन सिंह, डीइओ, प्रभारी पदाधिकारी, विकास शाखा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है