Ara News : नये थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया संदेश थाने में योगदान

संदेश थाने में संजीव कुमार व सहार के सहार के नये थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 27, 2025 10:45 PM

संदेश. संदेश थाने में संजीव कुमार ने शनिवार दोपहर नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही अपराध पर नियंत्रण, जनता से बेहतर संवाद और त्वरित कार्रवाई उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत होना चाहिए. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जायेगी. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और सादे लिबास में भी पुलिस की टीम गश्त करेगी.

सहार के नये थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

सहार के नये थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. बता दें कि सहार के पूर्व थानाध्यक्ष दीपक कुमार को एसपी मिस्टर राज के द्वारा लाइन हाजिर तथा पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को सहार थाने की प्रभार दिया गया. प्रभार ग्रहण करने के साथ ही कहा कि थाने में सभी को उचित न्याय मिलेगा. आपराधिक तत्वों तथा शराब के धंधेबाज के खिलाफ पुलिस के द्वारा बराबर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है