एक माह पहले से अपराधियों ने डाला था डेरा, अब कमरा दिलानेवाले की खोज
बड़हरा के बबुरा इलाके में किराये के मकान में पनाह लेकर शोरूम की रेकी कर रहे थे अपराधी
आरा.
बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूट में जांच के साथ रोज नये-नये तथ्य सामने आ रहे हैं. उसी कड़ी में पता चला है कि अपराधियों ने करीब एक माह पहले से ही आरा के समीप अपना डेरा जमा लिया गया था. उसके लिए बड़हरा के बबुरा इलाके में किराए पर एक मकान लिया गया था. बड़हरा इलाके के ही एक युवक द्वारा मकान दिलाने में मदद की गयी थी. अब पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गयी है. उसे लेकर पुलिस द्वारा उसके एक भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. उसकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. हालांकि उक्त युवक अबतक पुलिस के हाथ नहीं आ सका है इधर, एसटीएफ के एसएसपी संजय कुमार सिंह की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि लूट की पूरी साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद बक्सर के कुख्यात अपराधी शेरू सिंह और वैशाली के चंदन उर्फ प्रिंस द्वारा रची गई थी. घटना को अंजाम देने के लिए दोनों द्वारा नये और कुछ ट्रेंड अपराधियों की मदद ली गई थी. उसके बाद पूरी प्लानिंग तैयार की गयी. लूट से पहले और भागने के रूट तय पहले ही तय कर लिया गया था. उस आधार पर अपराधी करीब एक माह पूर्व ही भोजपुर में शरण ले रखी थी. उनके द्वारा रोज शोरूम की रेकी की जा रही थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रास्ते में कपड़े बदलने के बाद जेवर भी रिसीवर के हवाले कर दिया गया था. उसके बाद कुछ अपराधी यूपी के बलिया स्टेशन के रास्ते भागे थे. वहीं कुछ अन्य रास्तों के अलावे भागे थे. इधर, एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन के अनुसार लूट की घटना के अपराधियों ने यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, जम्मू और दिल्ली सहित छह राज्यों में शरण ली थी. घटना के बाद कुछ ने मनाली में छुट्टी मनाने भी गये थे.बता दें कि 10 मार्च की सुबह हुई थी लूट, मुठभेड़ के बाद पकड़े गये थे दो अपराधी दस मार्च की सुबह करीब साढ़े दस बजे शहर के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में दस मार्च धावा बोल अपराधियों द्वारा करीब दस करोड़ के आभूषण की डकैती की गयी थी. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा आभूषण के अलावे कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था. हालांकि कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस द्वारा सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी दोनों अपराधियों के पास से लूटे गए दो झोला आभूषण भी बरामद किया गया था. उनकी निशानदेही पर गार्ड का हथियार भी बरामद कर लिया गया था. बाद में लाइनर, घटना में शामिल अपराधियों को पनाह देने वाले और एक रिसीवर सहित तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था. लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली एक कार भी जब्त की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
