नयी बिल्डिंग निर्माण का कार्य टला, भेजा गया नया प्रस्ताव

प्रखंड मुख्यालय के लिए बननी है नयी बिल्डिंग

By DEVENDRA DUBEY | December 7, 2025 6:09 PM

उदवंंतनगर.

प्रखंड मुख्यालय का नयी बिल्डिंग निर्माण का कार्य फिलहाल टल गया है. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने ब्लाक के नये भवन निर्माण के लिए बेहतर विकल्प सुझाते हुए नया स्थल का चयन कर प्रस्ताव जिला को भेजा है. भवन निर्माण विभाग की कार्रवाई से जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम लोगों में रोष है.

मामला तूल पकड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बेहतर विकल्प रहते हुए भवन निर्माण विभाग ब्लाक की हृदयस्थली तथा पार्क व सौंदर्यीकरण की स्थल पर नयी बिल्डिंग बनाकर ब्लाक की खूबसूरती को समाप्त करना चाहता है. साथ ही मिट्टी के नाम पर लाखों की चपत लगाने की फिराक में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत बुधवार को ब्लाक कैंपस की मैदान में नयी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भवन निर्माण विभाग का कार्यपालक अभियंता उदवंतनगर पहुंचे. उन्होंने प्रखंड कार्यालय के सामने वाला मैदान में भवन निर्माण का कार्यादेश की जानकारी दी. बीडीओ ने इसका विरोध किया तथा ब्लाक के पूर्वी छोर पर नया भवन बनाने का सुझाव दिया, जिससे पार्क व सौन्दर्यीकरण का जगह सुरक्षित रखा जा सके. मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा और बीडीओ के विरुद्ध काम रोकने की शिकायत की गयी तथा कहा गया कि बीडीओ ने चयन स्थल की स्वीकृति दी है. बीडीओ ने सिरे से इंकार करते हुए अपनी समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. डीडीसी डाॅ गरिमा सिंह स्थल जांच के लिए उदवंंतनगर पहुंचीं. बीडीओ ने वस्तु स्थिति समझाई. बाद में बीडीओ द्वारा नया प्रस्ताव भेजा गया. बीडीओ ने कहा इस बाबत पूछने पर बीडीओ ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के अभियंता मेरे कार्यालय में आये थे. भवन निर्माण के लिए जमीन देखा व चुपचाप चले गये. स्थल चयन के संबंध में कोई सूचना नहीं दी. जब निर्माण कार्य शुरू कराने के उद्देश्य से आए तो मैंने ब्लाक की उपयोगिता को देखते हुए ब्लाक के दक्षिणी पूर्वी छोर पर ब्लाक का नया भवन बनाने को कहा कि फिर से नया प्रस्ताव जिला को भेजा गया है. आशा है जल्द ही ब्लाक को नया भवन मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है