एमए, एमसी, एमकॉम सेमेस्टर 2024-26 की परीक्षाएं दो ग्रुपों में ली जायेंगी

उक्त परीक्षाएं आठ से लेकर 13 दिसंबर तक निर्धारित हैं

By DEVENDRA DUBEY | November 27, 2025 7:09 PM

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर बताया है कि एमए, एमसी, एमकॉम सेमेस्टर 2024-26 की परीक्षाएं दो ग्रुपों में आयोजित करेगा.

उक्त परीक्षाएं आगामी आठ दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक निर्धारित हैं.

परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि ग्रुप ए में फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ, बॉटनी, जंतु विज्ञान, कॉमर्स, हिंदी, इंगलिस, उर्दू, फारसियन, प्राकृत और जैनलॉजी, सांस्कृत, भोजपुरी, फिलोस्पी, साइकलोजी व होमसाइंस, वहीं ग्रुुप डी में हिस्ट्री, पीए, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्री, समाजशास्त्र, भूगोल, हिस्ट्री, उन्होंने बताया कि फस्ट सीटिंग में ग्रुप ए की परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक होगी. वहीं बी ग्रुप की परीक्षा 1:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है