पुलिस ने छिनतई कांड का किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

छीने गये मोबाइल एवं 1200 रुपये नकद बरामद

By DEVENDRA DUBEY | June 30, 2025 6:59 PM

आरा.

सहार थाना पुलिस द्वारा छिनतई कांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से छीने गये मोबाइल एवं 1200 रुपये नकद भी बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पेरहाप बढ़इया टोला के पास से रविवार की शाम की. गिरफ्तार बदमाशों में सहार थाना क्षेत्र के अनुआ गांव निवासी अजय कुमार का पुत्र अंकित कुमार, उसी थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी नन्हक सिंह का पुत्र छोटू कुमार एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी सौरभ कुमार का पुत्र नवीन कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. बताया जाता है कि पटना जिले के खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के नीरखपुर गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र आजाद कुमार फेरी का काम करता है. वह रविवार की सुबह फेरी करने के लिए सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार के लिए निकला था. घूम-घूम कर फेरी करने क्रम में जब वह ऑटो से सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप बढ़इया टोला से कुछ आगे पहुंचा. तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आये और उसके ऑटो घेर कर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उनके पास रहे मोबाइल, नकद रुपये छीन लिया एवं उसके गले में रहे सोने के लॉकेट को काट लिया गया था. साथ ही उक्त बदमाशों द्वारा ऑटो की चाबी भी जबरदस्ती छीन ली. इसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गये थे. आजाद कुमार ने सहार थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज उपरांत त्वरित कार्रवाई कर महज दो घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावे उनके द्वारा छीने गये मोबाइल एवं 1200 रुपये नकद बरामद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है