संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, आनन-फानन में किया दाह संस्कार

बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाईं गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 21, 2025 8:23 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाईं गांव में सोमवार को 20 वर्षीया एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया गया. मृतका का नाम बुद्धि देवी था, जो कि ओसाईं गांव निवासी लोटिर की पत्नी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे, लेकिन तब तक उसका दाह संस्कार कर दिया गया था. वहीं, विवाहिता के परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के सिकरौल लख निवासी विवाहिता की शादी गत् दो वर्ष पूर्व ओसाईं गांव में हुई थी. विवाहिता का एक बच्चा भी है तथा वह गर्भवती थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है