बच्चा लेकर भागने के दौरान की फायरिंग

बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 21, 2025 8:20 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में बच्चा लेकर भागने के दौरान फायरिंग किये जाने को लेकर दहशत का माहौल रहा. जानकारी के अनुसार बगही गांव निवासी कमली देवी की विगत तीन वर्ष पूर्व बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष से अनबन होने के कारण वह अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ बगही स्थित मायके में रह रही है. इसी दौरान बगही निवासी सरोज नट समेत अन्य लोग कमली देवी के घर पहुंचे और उसका बच्चा लेकर भागने लगे. बच्चे की मां द्वारा इसका विरोध किये जाने पर दहशत फैलाने को लेकर एक राउंड फायरिंग भी की गयी. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है