वाहनों को क्षतिग्रस्त करने और आर्म्स एक्ट सहित आठ मामले दर्ज

चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में विधानसभा चुनाव के दिन दो गुटों में हुई थी मारपीट

By DEVENDRA DUBEY | November 9, 2025 7:40 PM

सहार.

चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में विधानसभा चुनाव के दिन दो गुटों में मारपीट, पुलिस टीम पर हमला, वाहनों को क्षतिग्रस्त करने तथा आर्म्स एक्ट सहित आठ मामले दर्ज किये गये हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दिन दो पक्ष आपस में टकरा गये थे, जहां पुलिस के सख्त रवैया के कारण मामला शांत हुआ था.

वहीं, दूसरे दिन गुलजारपुर के युवक के पास हथियार बरामद होने के बाद एक पक्ष के द्वारा मारपीट की जा रही थी, जहां पुलिस के द्वारा रोकने पर पुलिस टीम पर लाठी-डंडा एवं ईंट-पत्थर से हमला किया गया था, जिसमें चौरी थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा ग्रामीण जख्मी हुए थे. वहीं, पुलिस गाड़ी और प्राइवेट गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया था. साथ ही सुधा डेयरी, राशन दुकान में भी क्षति की गयी थी, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा तीन मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, एक पक्ष के द्वारा एक तथा दूसरे पक्ष के द्वारा तीन मामले दर्ज कराये गये हैं. वहीं तीसरे पक्ष के द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने दी. वहीं, दुलमचक में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी और एसपी के द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. जहां स्थिति अभी सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है