अन्य राज्यों में सोना लूट में भी चंदन-शेरू गिरोह का हाथ
ंदन और शेरू से पूछताछ में पुलिस को हाथ लगी महत्वपूर्ण जानकारियां
आरा
. तनिष्क शोरूम लूट मामले में रिमांड पर लिये गये शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस गिरोह का पटना के जीवा शोरूम सहित अन्य राज्यों में सोना लूट में हाथ रहा है. दोनों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली है. पूछताछ के दौरान दोनों द्वारा तनिष्क शोरूम लूट कांड के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी हैं. लूट में शामिल अपराधियों से लेकर सोना रखनेवाले तक के बारे में भी आहत जानकारियां दी गयी हैं. उस आधार पर पुलिस की टीम लूटे गये अन्य आभूषण की बरामदगी और घटना में शामिल प्रिंस सहित पांच-छह अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. उसके लिए पुलिस की ओर से वैशाली के हाजीपुर सहित अपराधियों के हर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इधर, पुलिस चंदन और शेरू स्वीकारोक्ति बयान के क्रॉस वेरिफिकेशन और घटना का पूरा सच जानने के लिए लूट के बाद मुंठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी विशाल कुमार एवं कुणाल कुमार को भी रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. बता दें कि पुलिस की ओर से चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. उसके लिए पुलिस को कोर्ट की ओर 48 घंटे की रिमांड मिली है. इधर, सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह द्वारा तनिष्क के अलावा दानापुर के जीवा शोरूम में लूट की संलिप्तता स्वीकार की गयी है. बताया गया कि तनिष्क शोरूम में लूटे गए सारे आभूषण वैशाली इलाके में रिसीवरों के हैंड ओवर कर दिया गया था. बताया गया कि शेष आभूषण ही बिहार में ही है. दोनों द्वारा तनिष्क और जीवा शोरूम लूट कांड के अलावे अन्य कई राज्यों में सोना लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
