देव चंदा गांव मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार

पुलिस की जांच में बकरी के पैसे के विवाद में हुई थी दोनों पक्षों के बीच मारपीट

By DEVENDRA DUBEY | November 13, 2025 7:19 PM

आरा.

सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. एक पक्ष के देवचंदा गांव के सुनील कुमार के बयान पर आठ, जबकि दूसरे पक्ष के पप्पू कुमार के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस की ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार एक पक्ष के पप्पू कुमार सहित दो, जबकि दूसरे दूसरे पक्ष के सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी. पुलिस की ओर से घर पर पार्टी का झंडा लगाने के विवाद में मारपीट की घटना से इनकार किया गया है. पुलिस का कहना है कि बकरी के पैसे के विवाद में मारपीट हुई थी. भोजपुर पुलिस सोशल मीडिया कोषांग की ओर से प्रेस बयान जारी कर बताया गया है कि दो नंबर को देव चंदा गांव निवासी कृष्ण कुमार महतो द्वारा गांव के ही पप्पू कुमार की बकरी के बच्चे को मार दिया गया था. उसे लेकर गांव तक पंचायती हुई थी. उसमें कृष्ण कुमार महतो की ओर से बकरी के बच्चे के बदले दो हजार रुपये देने की बात कही गयी थी. बुधवार को पप्पू कुमार वह पैसे मांगने के लिए कृष्ण कुमार महतो के घर गया था. वहां दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. उसमें दोनों पक्ष के तीन लोग चोटिल हो गये थे. बता दें कि बुधवार को देव चंदा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. उसमें दोनों पक्षों के लोग चोटिल हो गये थे. तब एक पक्ष के कृष्ण कुमार महतो की ओर से दूसरे पक्ष पर घर पर पार्टी विशेष का झंडा लगाने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है