नहर किनारे खेत से बुजुर्ग का शव बरामद, सनसनी

मौत का कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस

By DEVENDRA DUBEY | August 10, 2025 7:07 PM

आरा

. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव स्थित नहर किनारे खेत से रविवार की सुबह एक मृत बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. शव के मिलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृत बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी स्व.रामबली सिंह के 65 वर्षीय पुत्र मदन सिंह हैं. बताया जाता है कि शनिवार को वह घर से निकले थे.

इसी बीच यह घटना घट गयी. वहीं पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. संभवत: गिरने से सिर में चोट लगने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि रविवार की सुबह अज्ञात के रूप में शव बरामद हुआ था. कुछ देर बाद उनकी पहचान हो पायी. परिजनों द्वारा बताया गया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है