ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

बिहिया स्टेशन के पश्चिमी साइड स्थित डाउन लाइन पर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 23, 2025 7:57 PM

आरा.

बिहिया स्टेशन के पश्चिमी साइड स्थित डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार की रात एक अज्ञात एक लगभग 26 वर्षीय युवक ने मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. इसके पश्चात पुलिस ने शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने के कारण होना प्रतीत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है