करेंट लगने से युवक की मौत, मुआवजे को लेकर जाम की सड़क

सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी मठिया गांव में रविवार की देर शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 14, 2025 5:54 PM

आरा.

सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी मठिया गांव में रविवार की देर शाम करेंट की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को मोपती बाजार मेला मोड़ पर रखकर रोड को जाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. सूचना पाकर सिकरहटा थानाध्यक्ष एवं तरारी विधायक विशाल प्रशांत वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. विधायक विशाल प्रशांत द्वारा अपनी तरफ से 10 हजार रुपये की सहयोग राशि मृतक के आश्रित को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी मठिया गांव निवासी गिरजा गिरी का 32 वर्षीय पुत्र सुनील गिरी है, जो मजदूरी करता था. बताया जाता है कि रविवार की देर शाम पनवारी मठिया गांव में तेज आंधी के साथ बारिश आयी थी. उसी दौरान बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा था. जब वह अपने घर से बाहर निकाला, तो वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रिंकी देवी व तीन पुत्री काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, निशा कुमारी एवं एक भाई सूरज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी रिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है