खड़े ट्रक से टकरायी एंबुलेंस, चार जख्मी
पटना-बक्सर फोरलेन के कोईलवर नये सिक्सलेन पर हुई घटना
कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन के कोईलवर नये सिक्सलेन पर बुधवार की सुबह पटना से मरीज लेकर आ रही एक एंबुलेंस ने पुल पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एंबुलेंस पर सवार चालक सहित चार लोग जख्मी हो गये. जबकि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. जानकारी के अनुसार आरा के मरीज धर्मेंद्र कुशवाहा लक्ष्मण सिंह और सावित्री कुमारी को लेकर एक एंबुलेंस पटना एम्स से आरा जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अहले सुबह छह बजे के करीब लौट रही एंबुलेंस की रफ्तार तेज थी. इसी बीच उसने पहले से पुल के पश्चिमी मुहाने की ओर खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. साथ ही मनेर निवासी एंबुलेंस चालक संतोष कुमार भी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी कोईलवर ले आयी. यहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हादसे में जख्मी धर्मेंद्र कुशवाहा एम्स से इलाज करा कर निजी एंबुलेंस से घर लौट रहे थे, तभी कोईलवर सिक्सलेन पुल पर यह घटना घट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
