दुल्लमचक हत्याकांड को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में सवर्ण समाज की महिला की गोली मारकर हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा

By DEVENDRA DUBEY | November 13, 2025 7:08 PM

आरा.

चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में सवर्ण समाज की महिला की गोली मारकर हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इसको लेकर गुरुवार को शहर के कतीरा से कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सवर्ण समाज से जुड़े लोग थे.

कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने मृत महिला के आश्रित को मुआवजा देने, परिवार वालों को सुरक्षा की गारंटी देने, हत्या में शामिल अपराधियों को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार करने आदि की मांग की. कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे लोगों ने बताया कि चुनावी रंजिश में अपराधियों ने घिनौना हरकत की है. दूधमुंहे बच्चे को गोद में महिला को गोली मारकर हत्या की है. महिला की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी. उस महिला का चुनावी रंजिश से कोई लेना-देना नहीं था. सवाल यह है कि अपराधी निहत्थों पर गोलियां चला रहे हैं. पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करेगी, तो समाज के लोग इसका न्याय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है