बेटे के सामने ही पिता और बहन को सिरफिरे ने गोली मार ले ली जान, खुद को भी किया शूटआउट
मोबाइल सीडीआर से राज खोलने की कोशिश, हत्या के बाद तीन शवों के बीच रोते-बिलखते बच्चे का वीडियो वायरल
आरा.
आरा रेलवे जंक्शन पर मंगलवार की शाम मासूम बच्चे की आंखों के सामने ही सिरफिरे ने उसकी बहन और पिता को गोली मार जान ले ली और खुद को भी गोली मार मौत के घाट उतार लिया. इधर, अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट और एक साथ पिता एवं बहन की मौत से 10 वर्षीय आरुष उर्फ हनी दहशत में आ गया. घटना के बाद तीनों शवों के बीच खड़ा मासूम हनी रोने-बिलखने लगा. वह लोगों से बचाने की गुहार भी लगा रहा था. इस पूरी घटना का दिल दहला देनेवाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. उसमें शवों के बीच खड़े बच्चे को रोते-बिलखते और लोगों से गुहार लगाते देखा जा रहा है. वह बार-बार मम्मी…बचाओ…चिल्ला रहा था. वह मोबाइल पर मम्मी को कॉल भी कर रहा था. वीडियो में बच्चे को यह कहते भी सुना जा रहा है कि यह आदमी गोली लेकर आया और पहले उसके पिता फिर दीदी को मार दिया. वीडियो में कुछ अन्य लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे की रोने और गोलियों की आवाज सुन स्टेशन पर मौजूद लोग दौड़ कर पहुंचे और शोर मचाया. तब पुलिस पहुंची. बताया जा रहा है कि लगभग 10 वर्षीय हनी मंगलवार की देर शाम दिल्ली जा रही अपनी बड़ी बहन आरुषि कुमारी को ट्रेन पर बैठाने पिता अनिल कुमार सिन्हा के साथ रेलवे स्टेशन गया था, तभी एक सिरफिरे ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली थी.मृतका की मां के आवेदन पर घटना में मारे गये युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज :
मृत छात्रा आरुषि कुमारी और उसके पिता बीमा एजेंट अनिल कुमार सिन्हा की हत्या के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. मृतका की मां पूनम श्रीवास्तव के आवेदन पर घटना में मारे गये उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी अमन कुमार उर्फ आकाश को आरोपित किया गया है. शहर के गोढ़ना रोड में रहनेवाली मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी पूनम श्रीवास्तव द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बेटी आरुषि कुमारी दिल्ली में पढ़ाई करती थी. मंगलवार की शाम उसे गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाना था. उसके लिए वह ट्रेन पकड़ने अपने पिता अनिल कुमार सिन्हा और छोटे भाई आरुष कुमार उर्फ हनी के साथ स्टेशन गयी थी. तभी प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन के बीच फुट ओवर ब्रिज ( रैंप ) पर अमन कुमार उर्फ आकाश द्वारा दोनों को गोली मार दी गयी. उसके बाद अमन कुमार द्वारा खुद को भी गोली मार ली गयी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, एक गोली, एक खोखा और तीन मोबाइल जब्त किये गये थे. एसपी मिस्टर राज, एएसपी परिचय कुमार के साथ ही आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा, दानापुर रेल डीएसपी प्रशांत कुमार और नवादा थानाध्यक्ष पहुंचे थे. इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के अनुसार अबतक की जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से ही जुड़ा हुआ लग रहा है. छात्र और युवक के मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है.दिल्ली जाने से रोकने को लेकर उपजे विवाद में गोली मारे जाने की चर्चा
रेलवे जंक्शन पर ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से घटना का विश्लेषण कर रहा है. हालांकि हर चर्चा का केंद्र बिंदु प्रेम-प्रसंग ही है. एक चर्चा यह भी है कि छात्रा और कथित सिरफिरा युवक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उसी समय से अमन कुमार उर्फ आकाश छात्रा से प्यार करता था. बाद में छात्रा दिल्ली चली गयी थी. उसके बाद भी वह उससे प्रेम करता रहा. सूत्रों के अनुसार छात्रा की दिल्ली में जॉब लगने वाली थी. उसे लेकर वह दिल्ली में ही रहने की तैयारी में थी. इस बात से अमन कुमार उर्फ आकाश छात्रा से खफा था. अमन को अपना प्यार छीन जाने का डर सता रहा था. वह चाहता था कि छात्रा आरा में उसके साथ ही रहे. इधर,छात्रा अपना भविष्य बनाने को लेकर दिल्ली जाने पर अड़ी थी. उसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि उस बात को लेकर दोनों के बीच पूर्व में बहस भी हुई थी. उससे खार खाए कथित आशिक अमन मंगलवार की शाम छात्रा का पीछा करते हुए स्टेशन तक पहुंच गया था. मास्क लगाए अमन कुमार को छात्रा पहचान नहीं सकी थी. उसी का फायदा उठा कर अमन ने फुट ओवरब्रिज पर पहले छात्रा के पिता को पीछे से सर में नजदीक से गोली मार दी. उसके बाद छात्रा के चेहरे पर दायें साइड गोली मार दी. अंत में उसने खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि अमन छात्रा के साथ चल रहे उसके भाई को पहचान नहीं सका. उसके कारण उसकी जान बच गयी.आरा गांगी श्मशान घाट पर 10 साल के आरुष ने दी पिता व बहन को मुखाग्नि :
गांगी श्मशान घाट पर अनिल कुमार सिन्हा और जिया कुमारी उर्फ आरूषि कुमारी का दाह संस्कार हिंदू रिति-रिवाज से किया गया. इस दौरान मुखाग्नि मृतक के बेटे आरुष कुमार उर्फ हनी ने दी. इस दौरान बडी संख्या में मृतक के रिश्तेदार व शुभचिंतक शामिल हुए. वहीं वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया था. इधर सुबह से ही मृतक के घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहा. लोग इस हृदयविदारक घटना को जानकर हतप्रभ हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
