पटना-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान

श्रमजीवी, बक्सर फास्ट पैसेंजर जैसी ट्रेनें पर ज्यादा हो रहीं लेट53201/02 बक्सर-पटना फास्ट व 53261/62 बक्सर-फतुहा को मेमू रैक से चलाने की मांग

By DEVENDRA DUBEY | November 10, 2025 6:24 PM

आरा/कोईलवर.

दानापुर मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर 93 प्रतिशत यात्री गाड़ियों को समय पर चलाने का भले ही कागजों पर रेलवे लाख दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत दम तोड़ता हुआ नजर आता है. इस रेलखंड पर आरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सुपरफास्ट से लेकर मेमू गाड़ियों तक की लेटलतीफी से यात्रियों को प्रतिदिन फजीहत का सामना करना पड़ रहा. वहीं इसके कारण उनके दैनिक काम और ऑफिस पहुंचने में परेशानी हो रही है. बता दें कि बीते कई महीने से इस रूट पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है, जिसका सबसे ज्यादा असर 53201/02 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर, 12391/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस और 53261/62 फतुहा-बक्सर पैसेंजर, 13225 जयनगर-आरा इंटरसिटी आदि पर देखने को मिल रहा है. दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीते महीने 53201/02 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर की शुरूआत की गयी थी, लेकिन यह ट्रेन लगातार लेट लतीफी का रिकॉर्ड बना रही है. यह ट्रेन अबतक एक भी दिन अपने गंतव्य स्टेशन पर समय से नहीं पहुंच पायी है. रेल सूत्रों की माने तो बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर प्रतिदिन पटना जं पर औसतन एक एक या दो घंटे की देरी से पहुंचती है, जिसके बाद इसके मेंटेनेंस के लिए यार्ड में भेजा जाता है, लेकिन समय पर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण सप्ताह में कई बार यह गाड़ी दो से तीन घंटे लेट पटना जं से बक्सर के लिए रवाना होती है. वहीं, दूसरी और 53261/62 बक्सर-फतुहा पैसेंजर बीते कई दिनों से लेट लतीफी की शिकार हो रही है, जिसका मुख्य कारण मेमू रैक को आइसीएफ में बदलना बताया जा रह है. बता दें कि कम्यूटर्स ट्रेन होने के कारण इसके ठहराव भी ज्यादा है, लेकिन आइसीएफ रैक के कारण वर्तमान की समय सारणी पर नहीं चल पाती. वहीं इसके पीछे चलने वाली अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें संपूर्णक्रांति, राजधानी और संघमित्रा जैसी प्रीमियम ट्रेनों को भी देरी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से यात्रियों ने पुनः मेमू रैक से परिचालन करने की मांग रेलवे से की है. लंबी दूरी की ट्रेनों की बात करें, तो आरा-पटना से दिल्ली जाने ले लिए लोकप्रिय ट्रेनों में से एक 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस प्रतिदिन राजगीर से समय पर खुलने के बाद भी डीडीयू पहुंचते-पहुंचते औसतन दो घंटों से अधिक विलंब हो जा रही है. यात्रियों से बातचीत के दौरान अमित, शिवम और उत्कर्ष आदि ने बताया कि पटना-डीडीयू रेलखंड पर लगातार ट्रेनों की लेट लतीफी जारी है. कई शिकायतें दर्ज कराने के बाद भी रेल प्रशासन अबतक इन गाड़ियों के समय से परिचालन को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है