एक ही रात कपड़े के दो शोरूम से लाखों की नकदी के साथ सामान की चोरी

नगर और नवादा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के चार बजे की घटनाशटर उखाड़कर दोनों शोरूमों में घुसे चोर और ले भागे नकदी व सामान एक दुकान से सवा तीन लाख और दूसरे से 39 हजार की चोरी घटना सीसीटीवी में कैद, फुटेज के जरिए धरपकड़ में जुटी पुलिस

By DEVENDRA DUBEY | July 18, 2025 6:40 PM

आरा.

शहर में चोरों द्वारा एक ही रात ब्रांडेड कपड़े के दो शोरूम से लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया और नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है. चोरी की वारदात मोंटे कार्लो और प्यूमा कंपनी के शोरूम में हुई है. दोनों शोरूम नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया से नवादा थाना जानेवाली सड़क पर हैं. शटर उखाड़ चोर दोनों शोरूम में घुसे और करीब चार लाख रुपये नकद ले भागे. चोरों की संख्या पांच थी. हालांकि चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. उसमें चोरों को शोरूम में घुसते और चोरी करते देखा जा रहा है. इधर, चोरी की इन घटनाओं को लेकर दोनों थानों में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. मोंटे कार्लो शोरूम के ऑनर गुरुनानक मार्केट निवासी राजीव पोद्दार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महावीर टोला मोड़ स्थित बड़ी मठिया परिसर में उनका शोरूम है.

बुधवार शाम करीब आठ बजे वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे उनका स्टाफ शोरूम पहुंचा, तो शटर उठा हुआ मिला. सूचना मिलने पर वह भी शोरूम पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और शटर खोला गया. छानबीन के क्रम में कैश काउंटर से तीन लाख 25 हजार रुपये गायब थे. कैश काउंटर भी टूटा हुआ था. उधर, प्यूमा कंपनी के शोरूम में चोरी के मामले में स्टोर मैनेजर सत्येंद्र कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में उनका कपड़े और जूते का शोरूम है. बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह करीब दस बजे उनके दो स्टाफ शोरूम पहुंचे, तो शटर टेढ़ा पाया गया. दोनों शोरूम में घुसे, तो कपड़े बिखरे मिले. कैश काउंटर का ताला टूटा मिला और उसमें से 39 हजार रुपये गायब मिले. पांच सेट पकड़े भी गायब थे. इधर, चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस चोरों की पहचान एवं धरपकड़ में जुटी है. इधर, नगर थाने के पुलिस अधिकारियों की ओर से चोरों की पहचान कर लेने का दावा किया गया है. कहा जा रहा है कि चोर ट्रेन से आरा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद शोरूम आये थे. चोरी के बाद सभी ट्रेन के जरिए भाग निकले. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

चार ने उठाया शटर, एक अंदर घुसा और कैश काउंटर तोड़ निकाल लिया सारे पैसे शहर के मोंटे कार्लो और प्यूमा कंपनी के शोरूम में चोरी के कई फुटेज भी सामने आये हैं. उसमें चोरों की सारी करतूतें दिख रही है. कुछ ही दूरी पर स्थित दोनों शोरूम में चोरी की दोनों घटनाएं एक ही समय पर हुई हैं. फुटेज में मोंटे कार्लो शोरूम के सामने पांच लड़कों को देखा जा रहा है. उनमें तीन की पीठ पर बैग भी है. पांचों कुछ देर तक स्थिति को वॉच करते हैं. उस दौरान सड़क पर एक दो वाहनों को आते-जाते भी देखा जा रहा है. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद चार लड़के शटर उठाते हैं. उस दौरान एक को शटर के नीचे से शोरूम में घुसते देखा जा रहा है. दूसरे फुटेज में एक लड़के को कैश काउंटर से पैसे निकालते देखा जा रहा है. इधर, अहले सुबह करीब चार बजे शहर में वाहनों के आवागमन के बीच मेन रोड किनारे शोरूम का शटर उखाड़ कर दो शोरूम से चोरी किये जाने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. आम लोगों का कहना है कि थानों की गश्ती की सुस्ती की वजह से एसपी के सारे मेहनत पर पानी फिर रहा है. बता दें कि अपराध नियंत्रण और चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर एसपी मिस्टर राज द्वारा लगातार रात में शहर की सुरक्षा-व्यवस्था एवं पुलिस गश्ती का जायजा लिया जा रहा है. उसके बावजूद एक ही रात एक ही रोड़ में चोरी की दो घटनाएं हो गयी.प्रभात खबर वीडियो फुटेज का पुष्टी नही कर रहा है. दोनों थानाें की पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन एसपी इस घटना को लेकर दोनों थानाध्यक्षों को हर हाल में खुलासा का आदेश दिया है. उनके आदेश के आलोक में नगर व नवादा थानाध्यक्ष द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि चोरी की घटना का अंजाम देने के बाद स्टेशन के रास्ते दुकान पर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद स्टेशन पहुंच गये. पुलिस स्टेशन से लेकर घटना स्थल तक फुटेज खंगालने में जुटी है. फुटेज के आधार पर स्पष्ट है की दोनों दुकान के शो रूम में इन्ही चोरों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है