ठनका गिरने से बुजुर्ग की मौके पर मौत

संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव के बधार में चंचार मध्य विद्यालय के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 18, 2025 6:56 PM

संदेश.

थाना क्षेत्र के रामासाढ़ के बधार में चंचार मध्य विद्यालय के समीप एक बुजुर्ग की मौत ठनका गिरने से मौके पर ही हो गयी. मौत की खबर सुनकर शव के समीप गांव तथा आसपास के लोग काफी संख्या में इकठ्ठा हो गये. जानकारी के अनुसार कोरी-पठखौलीया सड़क के किनारे चंचार मध्य विद्यालय के समीप रामासाढ़ बधार में रामासाढ़ निवासी स्व. लखन यादव के 65 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव यादव अपनी भैंस को खेत में चारा रहे थे. तभी शुक्रवार की दोपहर अचानक तेज बारिश होने लगी. इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से इंद्रदेव यादव की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर आसपास के राहगीर तथा परिजन मौके पर शव को देखने के लिए जुट गये. वहीं परिजनों का मौके पर पहुंचकर रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी तिलारो देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है . मृतक के चार पुत्र व एक बेटी है. सभी की शादी हो चुकी है. सबसे बड़ा पुत्र सोनेलाल यादव, दूसरा छोटेलाल यादव, तीसरा सोनाधारी यादव तथा चौथा जयप्रकाश यादव हैं . चारों मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है