सब्जी दुकान हटाने को ले विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

गड़हनी के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नयी बाजार सब्जी बाजार के समीप की घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 11, 2025 8:16 PM

गड़हनी.

स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नयी बाजार सब्जी बाजार के समीप सड़क किनारे से सब्जी विक्रेताओं को हटाने को लेकर शुक्रवार को दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सब्जी विक्रेता उर्मिला देवी, मंजू कुंवर, सुरेश तुरहा, टुनटुन कुमार, त्रिभुवन साह, भोलू तुरहा ने कहा कि गुरुवार की शाम अचानक पुलिस आकर सड़क किनारे से दुकानदारों को हटाने लगी. कहा कि आप लोग सड़क से अंदर चले जाये, नहीं तो जबरन हटाया जायेगा. इस रवैया से सब्जी विक्रेताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है. सब्जी विक्रेताओं ने सुबह से दोपहर तक हड़ताल कर प्रदर्शन किया. साथ ही कहा बाजार के अंदर गंदगी है. एक चापाकल नहीं है. स्थायी जगह सभी को दिया जाये. उसके बाद हमलोग खुद हट जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है