विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में तेजी लाएं
शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक
आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाये तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाये.इसके साथ ही निजी विद्यालयों के वाहन संचालकों के साथ बैठक कर छात्रों की सुरक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता, खेलकूद सुविधाएं तथा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था जैसे मूलभूत अधोसंरचनात्मक आवश्यकताओं का नियमित निरीक्षण और सुधार किया जाये, ताकि छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं अनुकूल शिक्षण वातावरण सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
