arrah news. योग्य व जिम्मेदार व्यक्तियों को करें बीएलए के रूप में नामित
एसडीओ ने चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, यहयोग की अपील की
जगदीशपुर. भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार शनिवार को 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर संजीत कुमार तथा 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जगदीशपुर ने आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने, बीएलए2 (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति, वीटीआर बढ़ाने, छूटे हुए निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने आदि के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी निर्वाचन में बीएलओ और बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति अविलंब करना उचित है. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने, योग्य महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करवाने आदि के संबंध में भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की.उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे योग्य एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को बीएलए के रूप में नामित करें, ताकि मतदाता सूची के सत्यापन, सुधार और अद्यतन प्रक्रिया में सुचारू रूप से सहयोग मिल सके. दोनों पदाधिकारियों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि अब सीइओ कार्यालय वेबसाइट का डोमेन बदलकर अब http://ceoelection.bihar.gov.in हो गया है. अब विभागीय जानकारी उक्त वेबसाइट पर जा कर प्राप्त की जा सकती है.
प्रतिनिधियों ने दिये सुझाव
बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं प्रश्न प्रस्तुत किए, जिनका संतोषजनक समाधान किया गया. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में योग्य लोगों के नाम पंजीकृत करने हेतु सहयोग प्रदान किया जायेगा. अंत में, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और सभी निर्वाचन प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग के लिए अपील किया. संबंधित बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
