शाहपुर, मुफस्सिल और बड़हरा थाने को नये थानाध्यक्ष, आठ इंस्पेक्टर सहित नौ का तबादला

भोजपुर में शाहपुर और मुफस्सिल थानों के थानाध्यक्षों सहित सात पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

By AMLESH PRASAD | September 29, 2025 10:47 PM

आरा. भोजपुर में शाहपुर और मुफस्सिल थानों के थानाध्यक्षों सहित सात पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर शाहाबाद रेंज डीआइजी सत्य प्रकाश के अनुमोदन पर पुलिस अधीक्षक राज की ओर से इन अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत, मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह, जगदीशपुर के अंचल निरीक्षक प्रभाष कुमार और जगदीशपुर थाने के पर्यवेक्षी पदाधिकारी गौतम कुमार को पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. इनके बदले इंस्पेक्टर दीपक कुमार को मुफ्फसिल, जबकि राजेश मालाकार को शाहपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पुनि सचिन कुमार को जगदीशपुर का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार पूर्व में सहार, तो राजेश मालाकार तरारी के थानाध्यक्ष थे. दोनों को हाल ही में तबादला किया गया था. दीपक कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया था, जबकि राजेश मालाकार को पीरो थाने का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया था. इधर, पुलिस केंद्र में पोस्टिंग की प्रतिक्षा कर रहे श्याम कुमार को अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं, दारोगा रविकांत कुमार को बड़हरा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वह फिलहाल नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है