arrah news : नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति और सास गिरफ्तार

arrah news : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में रविवार की सुबह हुई घटना, मायकेवालों ने मृतका के पति, सास व ससुर पर दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

By SHAILESH KUMAR | April 13, 2025 10:49 PM

आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में रविवार की सुबह दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका के गले पर ””वी”” आकार का काला निशान पाया गया है. मायकेवालों ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव वार्ड नंबर-6 निवासी मनीष सिंह की 21 वर्षीया पत्नी सरिता कुमारी है. इधर, संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र व मृतका का भाई मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ष 14 मई को अपनी बहन सरिता कुमारी की शादी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव वार्ड नंबर-6 निवासी रमेश सिंह के पुत्र मनीष सिंह के साथ की थी. शादी के चार माह के बाद से उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में कार की मांग की जाने लगी. मायकेवालों ने मांग पूरा करने में असमर्थता जताई. इसी बात को लेकर उसके ससुराल वाले उसे बराबर प्रताड़ित व मारपीट करते थे. इसको लेकर वह दो बार अपनी ससुराल से भाग कर मायके बिछिआंव चली आयी थी. उसके ससुर आये और पंचायती कर उसे वापस ले गये थे. इसी बीच रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण द्वारा मोबाइल पर काॅल कर उन्हें सूचना दी गयी की आपकी बहन नहीं रही. सूचना पाकर वे बहन की ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में बरामदे में पड़ी है एवं ससुराल के अन्य लोग फरार हैं. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित पति एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के भाई मनोज कुमार ने उसके पति मनीष सिंह, ससुर रमेश सिंह एवं सास कलावती देवी पर दहेज में कार की मांग को लेकर बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने पांच भाई व तीन बहन में छोटी थी. उसके परिवार में मां फुलवंती देवी व पांच भाई एवं दो बहन है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां फुलवांती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है