करेंट लगने से किसान की मौत, मातम

हसनबाजार थाना क्षेत्र के बैसडीह गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 23, 2025 7:37 PM

पीरो.

हसनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसडीह गांव के बधार में बुधवार को खेत में पटवन करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने के कारण राम हुलास पांडेय नामक एक 50 वर्षीय किसान की मौत हो गयी है.जानकारी के अनुसार बैसाडीह निवासी राधामोहन उपाध्याय के 50 वर्षीय पुत्र राम हुलास उपाध्याय बुधवार को खेत में पटवन कर रहे थे. इसी दौरान वे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये और संभवतः उसी समय उनकी मौत हो गयी. इसी दौरान आसपास मौजूद किसानों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है