करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

मंगलवार की देर शाम रानीसागर में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 22, 2025 10:43 PM

आरा/शाहपुर.

विद्युत उपकेंद्र बिजली मिस्त्री (मानव बल) की करेंट लगने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात 8:00 बजे की बतायी जा रही है. मृत बिजली मिस्त्री गुड्डू साह (30) पिता-बबन प्रसाद करनामेपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव का रहनेवाला था. शाहपुर पावर हाउस में कुमार एंड कुमार एजेंसी के माध्यम में पिछले आठ वर्षों से कार्य कर रहा था. जानकारी के अनुसार मृत गुड्डू शाह रानीसागर फीडर में काम करते थे. मंगलवार की देर शाम रानीसागर में बिजली बनाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गये. ग्रामीणों द्वारा उन्हें शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता महुआर गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है