बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी, खलासी की मौत

कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर एवं जमालपुर बाजार के बीच मोढ़ई टोला के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 27, 2025 6:46 PM

आरा.

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर एवं जमालपुर बाजार के बीच मोढ़ई टोला के समीप शुक्रवार की अहले सुबह बेकाबू बालू लदा ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में धक्का मारनेवाले ट्रक के खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी विद्यानंद यादव का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. इधर, मृतक के परिजन गोविंद कुमार ने बताया कि वह कोईलवर सोन नदी बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर सीतामढ़ी जा रहा था. इसी क्रम में राजापुर एवं जमालपुर बाजार के बीच मोढ़ई टोला के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक चालक ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में अंदर बैठे खलासी विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उसके पीछे आ रहे अन्य ट्रक चालकों द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां प्रतिमा देवी व दो बहन तनु देवी, अंजली कुमारी एवं एक भाई नितिन कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. उसकी मां प्रतिमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है