पुलिस को देखकर भाग रहा युवक नाले में गिरा, हुई मौत

सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 18, 2025 10:50 PM

आरा.

सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी स्व.सर्वजीत साह का 28 वर्षीय पुत्र रंजन साह है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस फतेहपुर मुसहर टोली में शराब पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी करने गयी थी, तभी रंजन साह मुसहर टोली में पेट्रोलिंग पुलिस को देख दौड़कर भागने लगा और भगाने के क्रम में वह नाले में गिर गया, जिससे उसे अधिक चोट लग गयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और आगे की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है