सड़क हादसे में अधेड़ की मौत,तीन जख्मी

जगदीशपुर थाना देवराढ पुल के समीप सड़क हादसे में तरारी महादलित टोला के एक अधेड की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:35 PM

तरारी.

जगदीशपुर थाना देवराढ पुल के समीप सड़क हादसे में तरारी महादलित टोला के एक अधेड की मौत हो गयी. जबकि एक महिला सहित तीन गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक तरारी महादलित टोला निवासी स्व पूसा मांझी के पुत्र पचपन वर्षीय हरेंद्र राम उर्फ टिशुन है. वहीं जख्मी जितेंद्र मांझी, जयराम मांझी व पूर्णवासी मांझी की पत्नी कांति देवी समेत सभी जख्मी इलाजरत है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को तरारी महादलित टोला के कुछ लोग टेम्पू रिजर्व कर के झाड फूंक कराने बक्सर जिला के उतरदाहां जा रहे थे. तभी रास्ते में देवराढ पुल के समीप टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में हरेंद्र राम उर्फ टिशून की मौत मौके पर हीं हो गई. जबकि जितेंद्र मांझी, जयराम मांझी व कांति देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. अन्य सवारों को भी हल्की चोटें आई है. मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी धनमनिया देवी दहाड मार कर रोते हुए बार बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक के पांच बच्चे लालजी कुमार, संजय, श्रवन, काजल कुंती रो रो कर बुरा हाल है. मृतक टिशुन अपने तीन भाई केशो व धनजी के बीच मंझीला था. घटना की सूचना पर मृत्क के घर पहुंचे लोजपा नेता विंध्याचल पासवान ने मृतक के आश्रित को आपदा राहत कोश से सहायता राशि मुहैया कराये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version