आरा मंडल कारा के पास स्थित तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

बहियारा में बनाया जायेगा बायो डायवर्सिटी पार्क

By DEVENDRA DUBEY | March 26, 2025 9:47 PM

आरा.

आरा नगर निगम में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इस दौरान सशक्त स्थायी समिति द्वारा कई कड़े फैसले लिये गये. इस दौरान पूर्व नगर आयुक्त के द्वारा नियम के विरुद्ध लिए गये यूनिकपोल के फैसले को रद्द किया गया, जिसके अंतर्गत लगे यूनिकपोल जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई. जैसे-पकड़ी चौक पर के यूनिकपोल को उखाड़ा जायेगा एवं सभी यूनिकपोल जो गलत तरीके से लगे हैं, उन्हें हटाया जायेगा. बहियारा में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जायेगा. आरा मंडल कारा के पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. वहीं, शहर के नालों का सर्वे करवाकर नाला उड़ाही का कार्य होगा. सफाई हेतु आवश्यक वाहनों एवं सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. गर्मी को देखते हुए पानी के टैंकर की खरीदारी की जायेगी. इस मौके पर महापौर इंदु देवी, उप महापौर पूनम देवी, नगर आयुक्त अंजू कुमारी, उप नगर आयुक्त कोमल कुमारी, नगर प्रबंधक रत्नेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी विकास कुमार, दिव्य कुमार, वार्ड पार्षद मालती सिंह, वार्ड पार्षद पारसनाथ सिंह, वार्ड पार्षद डॉ. जितेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद रेखा जैन, वार्ड पार्षद अनीता देवी, वार्ड पार्षद आशा देवी एवं वार्ड पार्षद राजीव कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है