Bojpur News : बिहिया में सड़क हादसे में जख्मी बाइक मैकेनिक की पटना में मौत

बिहिया-बिहिया चौरास्ता पथ पर गत 17 सितंबर को हुए सड़क हादसे में जख्मी बाइक मैकेनिक राजेंद्र गुप्ता की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 4, 2025 10:34 PM

बिहिया. बिहिया-बिहिया चौरास्ता पथ पर गत 17 सितंबर को हुए सड़क हादसे में जख्मी बाइक मैकेनिक राजेंद्र गुप्ता की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र गुप्ता बिहिया नगर स्थित हाई स्कूल के सामने एक दुकान पर बाइक मैकेनिक का काम करते थे. 17 सितंबर को वह बाइक पर सवार होकर बिहिया जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक नीलगाय से टकरा गयी. टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर स्थिति में उन्हें पहले बिहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए आरा और अंततः पटना रेफर किया गया. पटना के निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी. मृतक छह भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरा गांव इस दुर्घटना से शोकाकुल है.

अगिआंव बाजार विद्यालय से एफएलएन किट की चोरी

पीरो. अगिआंव बाजार थानांतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलखना के कार्यालय कक्ष से अज्ञात चोरों ने बच्चों की एफएलएन किट चुरा ली. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो सुहैल आलम ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान विद्यालय में चार दिनों का अवकाश रहने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था. विद्यालय में सुनसान स्थिति का लाभ उठाकर चोर कार्यालय कक्ष का दरवाजा घिसका कर अंदर घुस गये और वहां रखे एफएलएन किट से कई कीमती सामान चुरा ले गये. शिक्षकों को चोरी की इस घटना की जानकारी विद्यालय खुलने के बाद हुई. प्रधान शिक्षक ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है