भोजपुर अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक पहचान में रखता है विशिष्ट स्थान : डीएम

53वां स्थापना दिवस समारोह समाहरणालय सभागार में मनाया गया

By DEVENDRA DUBEY | November 10, 2025 8:37 PM

आरा.

53वां स्थापना दिवस समारोह समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान के साथ किया गया. इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने समारोह को संबोधित करते हुए भोजपुर जिले के गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिला अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक पहचान के लिए पूरे बिहार में एक विशिष्ट स्थान रखता है. अंत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, भोजपुर, अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम), अपर समाहर्ता (आपदा),अपर समाहर्ता (लोक शिकायत),नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है